जामताड़ा साइबर थाना को मिला नया नेतृत्व: इंस्पेक्टर राजेश मंडल ने संभाली कमान

जामताड़ा। साइबर थाना में प्रशासनिक फेरबदल के बाद इंस्पेक्टर राजेश मंडल ने नए थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वे नगर प्रभाग जामताड़ा में पुलिस निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे और उनकी सक्रिय कार्यशैली की जिलेभर में सराहना होती रही है। पदभार ग्रहण समारोह में पूर्व प्रभारी मनोज कुमार महतो और पुलिस निरीक्षक अब्दुल रहमान ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।

जामताड़ा देशभर में साइबर अपराधों के हॉटस्पॉट के रूप में जाना जाता है, ऐसे में मंडल की नियुक्ति को एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि साइबर अपराध पर सख्त निगरानी, तकनीकी प्रणाली को मजबूत करना और जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने त्वरित कार्रवाई और पीड़ित सहायता को भी शीर्ष प्राथमिकता बताया।

पूर्व पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में साइबर अपराध पर नियंत्रण और जांच प्रणाली में और मजबूती आएगी। नए प्रभारी के आगमन से साइबर थाना में नई ऊर्जा और बेहतर समन्वय की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *