मां चंचला की भक्ति से सराबोर जामताड़ा, 13वें वार्षिक महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चरम पर

जामताड़ा। जामताड़ा में मां चंचला के प्रति श्रद्धा और आस्था का सैलाब और भी प्रबल होता जा रहा है। मां चंचला महोत्सव समिति की ओर से प्रस्तावित 13वें त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव 2026 को ऐतिहासिक स्वरूप देने के उद्देश्य से जिलेभर में भक्तों के द्वार आमंत्रण अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में जामताड़ा नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 स्थित रजामडीह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी ने की।बैठक में महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच आमंत्रण पत्र वितरित करते हुए आगामी 16 जनवरी 2026 को निकलने वाली भव्य मां चंचला कलश शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि मां चंचला की कृपा से बीते 12 वर्षों से यह महोत्सव निरंतर भव्य रूप में संपन्न होता आ रहा है और इस वर्ष भक्तों में दिख रहा उत्साह 13वें महोत्सव को अब तक का सबसे विशाल आयोजन बनाएगा।उन्होंने जानकारी दी कि लाखों श्रद्धालुओं की संभावित सहभागिता को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर को आकर्षक रोशनी, डिजिटल तोरण द्वार और धार्मिक ध्वजों से सजाया गया है, जिससे जामताड़ा पूरी तरह भक्तिरस में डूब चुका है। यह त्रिदिवसीय महोत्सव 16, 17 और 18 जनवरी को आयोजित होगा।नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी ने इसे जामताड़ा की सांस्कृतिक पहचान बताते हुए सभी भक्तों से सक्रिय सहभागिता की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *