नववर्ष के उल्लास में सराबोर जामताड़ा, सैर-सपाटे और श्रद्धा का दिखा अनूठा संगम

जामताड़ा। नववर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही जामताड़ा जिला खुशी, उमंग और आस्था के रंगों में डूबा नजर आया। वर्ष के पहले दिन जिले के प्रसिद्ध पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। लादना डैम, पर्वत विहार, अजय नदी घाट, मालंचा पहाड़ समेत अन्य प्राकृतिक स्थलों पर सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई। परिवारों, मित्र मंडलियों और युवाओं ने प्रकृति की गोद में पहुंचकर नए साल का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया।लादना डैम और अजय नदी घाट पर पिकनिक मनाने वालों की विशेष भीड़ देखने को मिली। बच्चों की खिलखिलाहट, गीत-संगीत की धुनों और स्वादिष्ट पकवानों की खुशबू से वातावरण आनंदमय बन गया। कई लोगों ने नौकायन का आनंद लिया, जिससे उत्साह और बढ़ गया। वहीं पर्वत विहार और मालंचा पहाड़ की हरियाली, ठंडी हवा और मनोरम नजारों ने सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवाओं ने प्राकृतिक दृश्यों के बीच सेल्फी और समूह तस्वीरें लेकर इन पलों को यादगार बनाया, जबकि बुजुर्गों ने शांत माहौल में सुकून के पल बिताए।इसी बीच नववर्ष की पहली सुबह जिले के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। मंदिरों में घंटियों की मधुर ध्वनि, आरती और मंत्रोच्चार से आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त रहा। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया।नववर्ष को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती से पिकनिक और धार्मिक स्थलों पर अनुशासन बना रहा, वहीं सफाईकर्मियों ने स्वच्छता बनाए रखने में सराहनीय योगदान दिया।कुल मिलाकर जामताड़ा में नववर्ष का पहला दिन प्रकृति की सुंदरता, पारिवारिक मनोरंजन और आध्यात्मिक आस्था के खूबसूरत मेल के रूप में यादगार बन गया। लोगों ने पुराने वर्ष को विदा कर नए साल का स्वागत नई उम्मीदों और सकारात्मक सोच के साथ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *