जामताड़ा में विकास की नई दौड़—डॉ. इरफान अंसारी ने टूटा पुल फिर से दिलाया, क्षेत्रवासियों ने कहा: “यही है जनसेवा का असली उदाहरण”

जामताड़ा। जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा–कर्माटांड़–कंबाइंड बिल्डिंग पथ पर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नए डाइवर्जन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।पिछले वर्ष भारी बारिश से पुल बह जाने के बाद लोगों को आवागमन में भारी परेशानियाँ उठानी पड़ीं। केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक राशि उपलब्ध न कराए जाने से निर्माण प्रक्रिया अटकी रही, लेकिन राज्य सरकार और मंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते अंततः राशि स्वीकृत हुई और काम को हर हाल में आगे बढ़ाया गया।डॉ. अंसारी ने कहा कि जामताड़ा के विकास को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सहयोग और जनता के विश्वास ने इस कठिन कार्य को संभव बनाया। पुल निर्माण शुरू होने से अब व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपूर्ति व्यवस्था दोबारा सुचारू होने की उम्मीद है।स्थानीय जनता ने मंत्री की सक्रियता और संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल जामताड़ा के विकास को नई दिशा देने वाली है। शिलान्यास के साथ ही क्षेत्र में उम्मीदों की नई किरण जग चुकी है कि जामताड़ा तेजी से प्रगति की राह पर आगे बढ़ने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *