जामताड़ा। मां चंचला त्रिदिवसीय 13वां वार्षिक महोत्सव 2026 को भव्य और यादगार बनाने के उद्देश्य से शनिवार को गांधी मैदान के समीप वेल्सन मार्ट के बेसमेंट में सम्मान सह परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। मां चंचला महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध, वरिष्ठ एवं समाजसेवी व्यक्तित्वों ने सहभागिता कर अपने बहुमूल्य सुझाव और आशीर्वाद प्रदान किए।बैठक के मुख्य अतिथि महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, वहीं बहनों द्वारा पारंपरिक तिलक, पुष्पवर्षा एवं सम्मान से अतिथियों का अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने वरिष्ठजनों को पुष्पगुच्छ, मां चंचला बैज एवं पट्टा भेंट कर सम्मानित किया तथा 15, 16 व 17 जनवरी को दीपोत्सव के लिए मिट्टी के दीप वितरित किए। उन्होंने 16 जनवरी को आयोजित होने वाली भव्य कलश शोभा यात्रा में जनसहभागिता की अपील की।सभा को नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी, अधिवक्ता मोहनलाल वर्मन, डॉ. बी.के. शाह, कैप्टन व्यास चौधरी, विजय राय, त्रिलोचन पांडे, अशोक दूबे, मनोरंजन दे, विजय मंडल एवं सुदामा महतो सहित अन्य वरिष्ठजनों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने महोत्सव को सामाजिक एकता, आस्था और संस्कृति का महापर्व बनाने का संकल्प दोहराया। सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने का दृढ़ निश्चय किया गया।
जामताड़ा में मां चंचला महोत्सव की ऐतिहासिक तैयारी, वरिष्ठजनों के सान्निध्य में सजा परामर्श मंच
