जामताड़ा। जामताड़ा प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर जिले में पत्रकारों के बीच सरगर्मी तेज हो गई है। क्लब द्वारा जारी सूचना के अनुसार, प्रेस क्लब चुनाव 21 दिसंबर 2025 को कराया जाएगा। मतदान की पूरी प्रक्रिया प्रेस क्लब के गाइडलाइन और संविधान के तहत पारदर्शी ढंग से सम्पन्न होगी।
चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए मतदान होगा। चुनाव की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और पूरी व्यवस्था की निगरानी वरिष्ठ पत्रकारों की टीम कर रही है। अजीत कुमार, दीनबंधु राउत, देवाशीष भारती, शिरोमणि यादव, अजय कुमार, आरिफ हुसैन, देवेश कुमार व उज्ज्वल सिंह समेत कई वरिष्ठ पत्रकार तैयारी प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस बार चुनाव में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी रहने की उम्मीद है, क्योंकि कई वरिष्ठ पत्रकार भी मैदान में उतरने की संभावना जता रहे हैं। पैनलों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है और रणनीतियाँ भी लगातार बदल रही हैं, जिससे चुनावी माहौल और रोचक होता जा रहा है।
प्रेस क्लब ने प्रशासन से चुनाव दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। जिला मीडिया जगत की निगाहें अब 21 दिसंबर को होने वाले मतदान पर टिक गई हैं, जब जामताड़ा प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का चयन होगा।
