जामताड़ा प्रेस क्लब चुनाव में उबाल, तीसरे दिन 18 नामांकन पत्रों की बिक्री से मुकाबला हुआ दिलचस्प

जामताड़ा। जामताड़ा प्रेस क्लब के चुनावी रण में सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। नामांकन पत्रों की बिक्री के तीसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 18 नामांकन फॉर्म खरीदे गए, जिससे चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया है। पत्रकारों के बीच चुनाव को लेकर उत्साह और सक्रियता साफ तौर पर देखी जा रही है।तीसरे दिन सचिव पद के लिए धनेश्वर सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर डीडी भंडारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए पांच दावेदारों ने नामांकन पत्र जमा कर संगठन में भागीदारी की मजबूत इच्छा जाहिर की। इससे पहले सचिव पद के लिए आरिफ हुसैन तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए मिथलेश निराला नामांकन फॉर्म खरीद चुके हैं, जो निर्धारित तिथि को अपना पर्चा दाखिल करेंगे।अध्यक्ष पद को लेकर भी मुकाबला रोचक होता जा रहा है। इस पद के लिए देवाशीष भारती और चंचल गिरी ने नामांकन फॉर्म खरीदकर चुनावी मैदान में उतरने के संकेत दे दिए हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए उज्जवल सिंह ने भी अपनी दावेदारी पेश की है।चुनाव संचालन प्रभारी अजय कुमार और दीनबंधु राउत ने बताया कि 16 दिसंबर नामांकन की अंतिम तिथि है, जबकि 21 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *