जामताड़ा। उड़ीसा के राउरकेला में आयोजित आठवीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में झारखंड टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस बड़ी उपलब्धि में जामताड़ा जिले के सामर्थ्य सेल्फ डिफेंस एकेडमी के खिलाड़ियों का योगदान उल्लेखनीय रहा। जिले के छह खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्गों में दमदार खेल दिखाते हुए चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर जिले को राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया।इस ऐतिहासिक सफलता पर समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां उपायुक्त रवि आनंद ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षक को माला पहनाकर तथा स्मृति उपहार भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के दौरान जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, सामर्थ्य सेल्फ डिफेंस एकेडमी के निदेशक एवं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी दीपक दुबे, डॉ. भास्कर चांद तथा खेल प्रशिक्षक सूरज कुमार पासवान विशेष रूप से मौजूद रहे।उपायुक्त रवि आनंद ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि जिले के युवाओं की प्रतिभा और मेहनत को दर्शाती है। उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास, अनुशासन और आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी।सम्मानित खिलाड़ियों में समृद्ध आर्य, देवव्रत मंडल, विरा शर्मा और अमित शर्मा ने स्वर्ण पदक, सुब्रदीप सरकार ने रजत पदक जबकि रुद्र प्रताप चौहान ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया।
राष्ट्रीय ताइक्वांडो में जामताड़ा के सितारों की चमक, उपायुक्त ने किया पदकवीरों का सम्मान
