जामताड़ा में डिजिटल पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली का आरोप, यूट्यूबर पर दर्ज हुआ संगीन मुकदमा

जामताड़ा। जिले में तथाकथित डिजिटल पत्रकारिता के नाम पर ब्लैकमेलिंग और दुष्प्रचार का एक गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सक्रिय तीर्थनाथ आकाश के खिलाफ जामताड़ा थाना में गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल करने, भ्रामक सामग्री प्रसारित करने और अवैध धन की मांग से जुड़े आरोपों के आधार पर की गई है।प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि आरोपी पूर्व में भी राज्य के कई शीर्ष नेताओं के खिलाफ तथ्यहीन और आपत्तिजनक बयान डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करता रहा है। ताजा मामले में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को निशाना बनाते हुए कथित रूप से सुनियोजित ढंग से गलत जानकारी फैलाने, अपमानजनक भाषा के प्रयोग और धन की मांग के आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि जारी किए गए वीडियो का उद्देश्य मंत्री की सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था।इस कथित दुष्प्रचार से आक्रोशित नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर कांड संख्या 01/26 (दिनांक 06.01.2026) के तहत बीएनएस की धारा 196, 356(2), 352, 353 एवं आईटी एक्ट की धारा 67 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।पुलिस प्रशासन ने बताया कि डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का गहन परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में कानून व्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *