दुमका। दुमका लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह का आयोजन दुमका स्थित ए टीम ग्राउंड में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रदीप वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, दुमका लोकसभा के पूर्व सांसद सुनील सोरेन सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।समापन समारोह के दौरान लोकसभा स्तरीय कबड्डी फाइनल मुकाबला दुमका और जामताड़ा जिले की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें जामताड़ा की कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और खिताब अपने नाम किया। जामताड़ा जिले की इस ऐतिहासिक जीत से खिलाड़ियों, आयोजकों और खेल प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिला।विजेता टीम को राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, झारमुंडी विधायक देवेंद्र कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण तथा जामताड़ा जिला समन्वयक हरि मोहन मिश्रा ने संयुक्त रूप से कप और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने पर जोर दिया गया। आयोजकों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और जामताड़ा टीम को बधाई दी।
दुमका सांसद खेल महोत्सव के समापन में जामताड़ा की कबड्डी टीम का परचम, फाइनल जीतकर बना चैंपियन
