जामताड़ा के नन्हे शेरों का दमदार प्रदर्शन, झारखंड राज्य कबड्डी में तीसरा स्थान हासिल

मिहिजाम। गढ़वा में आयोजित 19वीं झारखंड राज्य कबड्डी प्रतियोगिता 2025 में जामताड़ा बालक टीम ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। दो दिवसीय इस राज्यस्तरीय मुकाबले में जामताड़ा के खिलाड़ियों ने दमखम और टीमवर्क के बल पर निर्णायक बढ़त बनाई, जिससे पूरे जिले में खुशी और गर्व का माहौल है।

टीम की इस उपलब्धि में कोच अरविंद कुमार ओझा और टीम मैनेजर रामदास दयानंद की रणनीति और मार्गदर्शन ने अहम योगदान दिया। खिलाड़ियों में रोहित ओझा, शिवा, नीरज रवानी और रितेश कुमार ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया।
इस शानदार प्रदर्शन पर जामताड़ा जिला कबड्डी संघ की अध्यक्ष मीरा मिश्रा, सचिव रोहित कुमार और सह सचिव राज कमल सिंह (ओम प्रकाश कबड्डी अकैडमी भारत के सचिव एवं हेड कोच) ने टीम को बधाई दी। साथ ही कोषाध्यक्ष मनीष बरनवाल ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए आगामी प्रतियोगिताओं में नई किट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

जामताड़ा के युवा खिलाड़ियों की यह उपलब्धि जिले के खेल भविष्य के लिए प्रेरणादायक साबित हो रही है और स्थानीय खेल जगत में नई ऊर्जा का संचार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *