कर्नाटक में गूंजेगा जामताड़ा का नाम: राज कमल ऑल इंडिया कबड्डी चैंपियनशिप में बीपीसीएल टीम के साथ करेंगे मैदान फतह

मिहिजाम। शहर के रामू खटाल निवासी और ओम प्रकाश कबड्डी अकैडमी के सचिव सह हेड कोच राज कमल कुमार एक बार फिर जिले का परचम देशभर में लहराने को तैयार हैं। बीपीसीएल टीम में चयनित राज कमल अब 13 से 15 दिसंबर तक कर्नाटक में आयोजित ऑल इंडिया कबड्डी चैंपियनशिप 2025 में अपने कौशल का जोरदार प्रदर्शन करेंगे। उनके चयन से पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है और खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

झारखंड कबड्डी संघ के संरक्षक विपिन कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष मीरा मिश्रा, संरक्षक अरविंद ओझा, सचिव रोहित कुमार तथा कोषाध्यक्ष मनीष बरनवाल सहित कई वरिष्ठ सदस्यों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

राज कमल ने कहा कि बीपीसीएल का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गौरव और जिम्मेदारी दोनों है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिग्गज खिलाड़ियों में रेशकं देवड़ीका, विशाल माने, रोहित राणा और यश दहिया के साथ खेलने का अवसर उनके करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

मिहिजाम नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा कि यह पूरे मिहिजाम के लिए गर्व का क्षण है। शहर की ओर से राज कमल को ढेरों शुभकामनाएं दी गईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *