जामताड़ा। जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराध पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरकोकुंडी/महेशपुर के पास स्थित जंगल में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के निर्देशन में चलाई गई। टीम में पुनि मनीष कुमार गुप्ता, पुनि नितीश कुमार, पुअनि हीरालाल महतो, सअनि ईश्वर मरांडी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।पकड़े गए अपराधियों में पांडु मंडल (उम्र 38, थाना करमाटांड़) और निताई दाँ (उम्र 23, थाना नारायणपुर) शामिल हैं। छापेमारी के दौरान उनके पास से 6 मोबाइल, 7 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।अपराध शैली के अनुसार ये गिरोह एसबीआई सहित अन्य बैंकों के ग्राहकों को कॉल कर क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देते थे। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवा कर उनसे गोपनीय जानकारी हासिल कर ई-वॉलेट के माध्यम से ठगी करते थे।मुख्य आरोपी पांडु मंडल पूर्व में भी साइबर थाना कांड संख्या 69/21 में आरोपित रह चुका है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध साइबर थाना जामताड़ा में नया कांड संख्या 71/25 दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
जंगल में गुप्त ठिकाना ध्वस्त : दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल–एटीएम सहित भारी सामान बरामद
