करमदाहा मेला 2026: सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट, मेला स्थल का गहन निरीक्षण

जामताड़ा। करमदाहा मेला 2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के उद्देश्य से प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा अनंत कुमार ने अंचल अधिकारी, नारायणपुर के साथ करमदाहा मेला क्षेत्र एवं प्रसिद्ध दुखिया बाबा मंदिर परिसर का व्यापक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसडीओ अनंत कुमार ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नियुक्त करमदाहा मेला के डाक लेसी मुरसेद अंसारी तथा स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। मेला अवधि में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और मूलभूत सुविधाओं को लेकर ठोस रणनीति तैयार करने पर जोर दिया गया।मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित दिए गए सुझावों पर एसडीओ ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए अंचल अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं मेला लेसी को स्पष्ट रूप से कहा गया कि दुकानों की व्यवस्था इस प्रकार की जाए, जिससे आवागमन बाधित न हो और वैकल्पिक मार्ग सदैव खुला रहे।इसके साथ ही मेला परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुचारु पार्किंग, नियमित साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन से निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। प्रशासन ने दो टूक कहा कि मेला में किसी भी तरह की अव्यवस्था स्वीकार नहीं की जाएगी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *