चित्तरंजन। चित्तरंजन के एरिया–5 स्थित कम्युनिटी हॉल में रविवार को कराटे प्रेमियों के लिए उत्साह और अनुशासन से भरा दिन रहा। यहां एक दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैंप सह बेल्ट एग्जामिनेशन का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिहान तारकनाथ सरदार, चीफ इंस्ट्रक्टर एवं एग्जामिनर, ब्लैक बेल्ट 6वां डैन (जापान) की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।शिविर में चिल्ड्रंस कराटे डो ट्रेनिंग सेंटर से जुड़े खिलाड़ियों ने तकनीकी अभ्यास, काता और कुमिते के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान शिहान तारकनाथ सरदार ने खिलाड़ियों को कराटे की बारीक तकनीकों से अवगत कराया और कहा कि कराटे आज केवल आत्मरक्षा नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय खेल के रूप में स्थापित हो चुका है, जिसे ओलंपिक स्तर पर भी मान्यता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं, ऐसे में यह शिविर खिलाड़ियों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगा।इस आयोजन को सफल बनाने में प्रशिक्षक एमडी रावेद इकबाल, मल्लिका भट्टाचार्जी, सुरेश माझी, विश्वनाथ रविदास, दीपक कुमार दास तथा संस्था के अध्यक्ष प्रवीर शाहा का योगदान सराहनीय रहा। सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुआ यह शिविर अनुशासन और ऊर्जा से भरपूर माहौल में संपन्न हुआ। आयोजन समिति ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में चित्तरंजन के कराटे खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
चित्तरंजन में कराटे का जोश: एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप सह बेल्ट परीक्षा में दिखी खिलाड़ियों की दमदार प्रतिभा
