करमाटांड थाना प्रभारी पर संगीन आरोपों की बौछार, अवैध हिरासत व वसूली का मामला पहुंचा एसपी दरबार

जामताड़ा। जिले में पुलिसिया कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। करमाटांड थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी पर अवैध हिरासत, मारपीट, जबरन वसूली और धमकी देने जैसे सनसनीखेज आरोप सामने आए हैं, जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुआ गांव निवासी शिवनारायण सिंह ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा को लिखित शिकायत सौंपकर निष्पक्ष जांच और न्याय की गुहार लगाई है।शिकायत में बताया गया है कि 29 दिसंबर 2025 की रात शिवनारायण सिंह अपने मौसेरे भाई और जीजा के साथ कालाझरिया स्थित एक होटल गए थे। होटल से बाहर निकलते समय कुछ स्थानीय लोगों ने पहले जीजा के साथ मारपीट की और फिर शिवनारायण सिंह व उनके रिश्तेदार की बेरहमी से पिटाई कर 7 हजार रुपये नकद छीन लिए। बाद में चौकीदार की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को करमाटांड थाना ले जाया गया, जहां कथित रूप से डंडों से पिटाई की गई।पीड़ित का आरोप है कि थाना प्रभारी ने जामताड़ा फायरिंग कांड में फंसाने की धमकी देते हुए एक लाख रुपये की मांग की। भय के कारण परिजनों ने ब्याज पर 40 हजार रुपये जुटाकर अगले दिन देने के बाद ही रिहाई संभव हो सकी। सोशल मीडिया वीडियो हटाने और साइबर केस में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।इस मामले पर जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र मंडल ने चेतावनी दी है कि शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर जनआंदोलन छेड़ा जाएगा। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *