खैरा प्रीमियर लीग सीजन-5 का धमाकेदार समापन, ए टू ज़ेड एमडी इलेवन बनी चैंपियन

नाला (जामताड़ा)। नाला प्रखंड के खैरा गांव में आयोजित तीन दिवसीय खैरा प्रीमियर लीग सीजन-5 का रोमांचक समापन सोमवार को हुआ। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने जीत का जज़्बा दिखाते हुए हिस्सा लिया। फाइनल मैच छोटेलाल इलेवन और ए टू ज़ेड एमडी इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।

पहले बल्लेबाजी करते हुए छोटेलाल इलेवन ने 146 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में ए टू ज़ेड एमडी इलेवन ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए मात्र 13 ओवर में तीन विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।
विजेता टीम को 80,000 रुपये और उपविजेता को 50,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परेश यादव, वासुदेव हांसदा, भरत चंद्र गोरांई, परितोष यादव, सफीक अंसारी, रुद्र प्रताप सिंह और विनय पांडेय उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि खेल अब करियर का बेहतर विकल्प है और राज्य के युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में उस्मान अंसारी, भोला दे, जमाल अंसारी, आकाश दे, विवेक दे सहित पूरी कमिटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *