कुंडहित में शिक्षा का नई दिशा की ओर कदम; सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक मासिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू

कुंडहित (जामताड़ा)। झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर मंगलवार से कुंडहित प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा प्रथम से आठवीं तक के विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा सुव्यवस्थित एवं पूर्णतः कदाचार मुक्त माहौल में शुरू हुई। हर महीने आयोजित होने वाली यह परीक्षा छात्रों की सीखने की क्षमता, विषय समझ और समग्र शैक्षणिक विकास का महत्वपूर्ण आधार मानी जाती है।

इस माह के मूल्यांकन में मुख्यतः अंग्रेजी, गणित और संस्कृत विषय शामिल किए गए, जिसमें प्रखंड के हजारों विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सभी विद्यालयों में शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी, कक्षा निरीक्षण तथा अनुशासन व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई। छात्र समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे और शिक्षकों ने भी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन किया।

परीक्षा संचालन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष की देखरेख में किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बीईईओ मिलन कुमार घोष ने कहा कि मासिक परीक्षा प्रणाली शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का एक प्रभावी माध्यम है। इससे छात्रों की कमजोरियों की पहचान कर बेहतर शिक्षण रणनीति तैयार की जा सकेगी।

उन्होंने आगे बताया कि मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर बच्चों के सीखने की गति बढ़ाने, विषय-विशेष में सुधार लाने और शिक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी व जवाबदेह बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। नियमित परीक्षा से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और समय प्रबंधन की क्षमता भी विकसित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *