मजदूर अधिकारों की हुंकार: जामताड़ा में श्रमिक संगठनों का ऐतिहासिक मार्च, 14 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जामताड़ा। सीटू राज्य कमेटी झारखंड के आह्वान पर शनिवार, 20 दिसंबर को पश्चिम संथाल परगना क्षेत्रीय कमेटी के नेतृत्व में श्रमिक संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। परिषद भवन गेट से शुरू हुआ विशाल जुलूस नारों और मांगों की गूंज के साथ श्रम अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचा। जुलूस में रसोईया संयोजिकाएं, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं, असंगठित मजदूर यूनियन तथा विभिन्न श्रमिक संगठनों के सैकड़ों महिला-पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए।जुलूस का नेतृत्व क्षेत्रीय सचिव लखन लाल मंडल और अध्यक्ष चंडीदास पुरी ने किया। श्रम अधीक्षक कार्यालय पहुंचते ही प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष मोहन मंडल ने की। सभा को संबोधित करते हुए लखन लाल मंडल, चंडीदास पुरी, क्षेत्रीय सदस्य सुरेश हेंब्रम, सुरेश प्रसाद गुप्ता तथा किसान सभा के जिला सचिव सुजीत कुमार माजी ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर तीखा प्रहार किया। वक्ताओं ने चार लेबर कोड, मनरेगा में बदलाव, ठेका-आउटसोर्सिंग व्यवस्था, आंगनबाड़ी कर्मियों की ग्रेच्युटी-पेंशन, निर्माण व बीड़ी मजदूरों के कल्याण तथा प्रवासी व गिग वर्कर्स के अधिकारों की अनदेखी का विरोध किया।सभा के पश्चात चंडीदास पुरी व लखन लाल मंडल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने श्रम अधीक्षक देव कुमार मिश्रा को 14 सूत्री मांग-पत्र सौंपा और चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कार्यक्रम में मैना सिंह, मकीना बीवी, आरती देवी, मालती देवी, नोनूवाला देवी, आशा हेंब्रम, सोनामणि, भवानी, संध्या देवी, बबिता देवी, सुरेश कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार सरण, सोनाराम राणा सहित बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *