अमेरिकी हस्तक्षेप के खिलाफ सुभाष चौक पर वामदलों का तीखा प्रतिवाद, गूंजे साम्राज्यवाद विरोधी नारे

जामताड़ा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार की संध्या स्थानीय सुभाष चौक पर सीपीआईएम, सीपीआईएमएल सहित विभिन्न वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने वेनेजुएला पर अमेरिकी हस्तक्षेप के विरोध में जोरदार नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। सभा के दौरान अमेरिकी साम्राज्यवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदूरो एवं उनकी पत्नी को अविलंब रिहा करने की मांग की गई।सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल के सदस्य सुरजीत सिंहा ने कहा कि अमेरिका अपनी विस्तारवादी नीतियों के तहत कमजोर देशों के खनिज और तेल संसाधनों पर कब्जा जमाना चाहता है। डीवाईएफआई के राज्य संयोजक मोहन मंडल ने इसे वैश्विक लोकतंत्र और संप्रभुता पर सीधा हमला बताया। माले नेता देबू चौधरी, सीपीआईएम जिला कमेटी सदस्य संजय मेहता और चंडी दास पुरी ने कहा कि अमेरिका की उपनिवेशवादी सोच विश्व शांति के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है और इसका संगठित विरोध जरूरी है।सभा की अध्यक्षता सचिन राणा ने की, जबकि सीपीआईएम जिला सचिव सुजीत कुमार माजी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के समापन पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।सभा में अशोक भंडारी, दुबराज भंडारी, लोकनाथ राणा, निमाई राय, तुलसी महतो, अनुप सरखेल, भरत भंडारी, लखन लाल मंडल समेत बड़ी संख्या में वामपंथी कार्यकर्ता मौजूद रहे और एकजुट होकर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *