रविन्द्र मंच पर सुरों का जादू, एरिया 6 कल्चरल ग्रुप की संगीत संध्या ने चित्तरंजन को दी सांस्कृतिक नई पहचान

चित्तरंजन। चित्तरंजन में सोमवार देर शाम स्थानीय रविन्द्र मंच संगीत और ताल की मधुर गूंज से जीवंत हो उठा, जब एरिया 6 कल्चरल ग्रुप के तत्वावधान में भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने न केवल संगीत प्रेमियों को एक मंच पर जोड़ा, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक चेतना को भी नई ऊर्जा प्रदान की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से चित्तरंजन थाना प्रभारी शेख इस्माइल अली तथा चिरेका आरपीएफ टाउन पोस्ट प्रभारी पंकज कुमार उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि बदलते समय के साथ इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन कम होते जा रहे हैं, लेकिन एरिया 6 कल्चरल ग्रुप अपने सतत प्रयासों से संगीत और संस्कृति की परंपरा को जीवंत बनाए हुए है। उन्होंने आयोजकों के समर्पण और टीमवर्क की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक सांस्कृतिक माहौल को मजबूत करते हैं।संगीत संध्या की सबसे खास प्रस्तुति जी बंगला के प्रसिद्ध गायक देवदीप बनर्जी की रही, जिन्होंने बोझेना से बोझेना गीत से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी प्रस्तुति पर सभागार तालियों से गूंज उठा। इसके अलावा स्टार जलसा की लोकप्रिय गायिका सईरिंद्री दासगुप्ता और स्टार प्लस गोल्ड के चर्चित कलाकार रोहित चटर्जी ने भी अपनी गायिकी से दर्शकों का दिल जीत लिया। एक के बाद एक सुमधुर प्रस्तुतियों ने देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा।इस सफल आयोजन के पीछे एरिया 6 कल्चरल ग्रुप के सक्रिय सदस्य सह एरिया 6 के वाइस वार्डन बाप्पा कुंडू एवं उनके सहयोगियों की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। अतिथियों और दर्शकों ने उनके कुशल आयोजन, समन्वय और अथक मेहनत की काफी प्रशंसा की। कार्यक्रम अंत में एक यादगार सांस्कृतिक शाम के रूप में सभी के स्मरण में दर्ज हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *