मधुपुर। जोड़ामो स्टेशन के समीप बर्दवान–झाझा सवारी गाड़ी से जुड़ी एक गंभीर दुर्घटना सामने आई है, जहां एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। हादसा होते ही रेलवे ट्रैक के आसपास अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों व स्थानीय लोगों में हड़कंप का माहौल बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ट्रैक के पास मौजूद था, तभी अचानक वह चलती ट्रेन की जद में आ गया। खून से लथपथ युवक को देख स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को ट्रैक से बाहर निकाला।पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर युवक को प्राथमिक उपचार के बाद देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी लालु साह के रूप में हुई है। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।रेलवे पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।हादसे के चलते कुछ समय के लिए रेल परिचालन प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। फिलहाल जीआरपी और आरपीएफ मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा और सतर्कता की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जोड़ामो के पास बड़ा रेल हादसा, बर्दवान–झाझा पैसेंजर की चपेट में युवक, हालत नाजुक
