जामताड़ा। नववर्ष 2026 के स्वागत अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा रवि आनंद ने जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और शांति व अनुशासन के साथ नववर्ष मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्सव की वास्तविक खुशी तभी महसूस होती है, जब हर व्यक्ति अपनी तथा समाज की सुरक्षा को प्राथमिकता दे।उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नववर्ष के जश्न में किसी भी तरह की हुड़दंगबाजी, अभद्र व्यवहार या सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति और खतरनाक स्टंट को जानलेवा बताते हुए नागरिकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।पर्यटन स्थलों, पिकनिक स्पॉट और धार्मिक स्थानों पर संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लोगों से वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करने, स्वच्छता बनाए रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचने का आग्रह किया। जल पर्यटन के दौरान लाइफ जैकेट पहनने, खड़े होकर सेल्फी न लेने और निर्धारित समय-सीमा का पालन करने पर भी विशेष बल दिया गया।इसके अलावा, उपायुक्त ने अफवाहों से दूर रहने, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने तथा आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष या इमरजेंसी सेवाओं से संपर्क करने की सलाह दी। उन्होंने विश्वास जताया कि जामताड़ा के नागरिक सामूहिक जिम्मेदारी निभाते हुए नववर्ष 2026 को सुरक्षित, स्वच्छ और यादगार बनाएंगे।
संयम, सुरक्षा और सहयोग का संदेश : उपायुक्त रवि आनंद ने जामताड़ावासियों को किया नववर्ष के लिए जागरूक
