दुलाडीह में गूंजा अधिकार और शिक्षा का संदेश, मानवाधिकार सम्मेलन में जागरूकता की नई अलख

जामताड़ा। विधानसभा क्षेत्र के दुलाडीह हरिजन टोला में नेशनल ह्यूमन राइट्स जस्टिस एंड मूवमेंट द्वारा एक प्रभावी मानवाधिकार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका मूल संदेश “पढ़ो और लड़ो” था। यह कार्यक्रम ग्रामीण समाज में शिक्षा, अधिकार और न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सचिव हाफिज एहतेशामुल मिर्जा और प्रदेश महासचिव अकबर अंसारी उपस्थित रहे। हाफिज मिर्जा ने कहा कि संगठन का अभियान पूरे जामताड़ा जिले में चलाया जाएगा ताकि लोग अपने संवैधानिक अधिकारों को पहचानें और अन्याय के खिलाफ एकजुट हों। उन्होंने स्पष्ट कहा हमारा अधिकार संविधान देता है, किसी नेता की कृपा नहीं।

अकबर अंसारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते शोषण पर चिंता जताते हुए कहा कि अशिक्षा ही अन्याय की सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने घोषणा की कि संगठन हर उस बच्चे की शिक्षा में मदद करेगा जो किसी भी कारण से पढ़ाई से वंचित है। युवाओं से उन्होंने अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर आवाज उठाने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान मो. एजाज अंसारी, महेंद्र संवाकर, मुकेश मिर्धा, धर्मेंद्र तुरी, संदीप मिर्धा, कन्हाई मिर्धा, लाल किशोर मिर्धा, नीता मिर्धा, रंजीत मिर्धा, पिंटू मिर्धा, पूजा देवी, काजल देवी, लक्ष्मी देवी, खुशबू देवी, सोहनी कुमारी, ज्योति कुमारी, खुशी देवी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं युवा शामिल हुए। उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल को सामाजिक परिवर्तन की महत्वपूर्ण शुरुआत बताया।

दुलाडीह का यह सम्मेलन शिक्षा, अधिकार और समानता की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *