टेलवा। बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा सामने आया, जिसने जसीडीह–झाझा मुख्य रेल खंड पर यातायात व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। रात करीब 12 बजे सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। यह दुर्घटना टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप बथुआ (बधुआ) नदी पर बने पुल संख्या 676 के पास हुई।प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार जसीडीह की ओर से अप ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी जैसे ही पुल के पास पहुंची, उसी दौरान उसके कई डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे में मालगाड़ी के तीन डिब्बे सीधे पुल से नीचे नदी में जा गिरे, जबकि दो डिब्बे पुल पर ही ट्रेन से अलग होकर अटक गए। इसके अलावा लगभग दस से बारह डिब्बे आपस में टकराकर एक-दूसरे पर चढ़ गए और डाउन ट्रैक पर फैल गए, जिससे दोनों पटरियां अवरुद्ध हो गईं।दुर्घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। रात का अंधेरा होने के कारण क्षति का पूरा आकलन भी तत्काल नहीं किया जा सका। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीमें देर रात ही मौके के लिए रवाना हो गईं और राहत एवं बहाली कार्य की तैयारी शुरू कर दी गई।हादसे के बाद किऊल से आसनसोल की ओर जाने वाली कई यात्री ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। इस रेलखंड पर रात से ही ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटा हुआ है।
आधी रात का रेल हादसा: सीमेंट लदी मालगाड़ी बेपटरी, नदी में गिरे डिब्बे, रेल यातायात ठप
