कानून से ऊपर मंत्री, बिना हेलमेट स्कूटी चलाने की तस्वीर पर भड़के आजसू नेता प्रवीण प्रभाकर

जामताड़ा। जामताड़ा जिले की सियासत उस वक्त गरमा गई, जब आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी पर सोशल मीडिया के जरिए तीखा हमला बोला। प्रभाकर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें मंत्री इरफान अंसारी नारायणपुर प्रखंड के ग्राम धनजोरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आ रहे हैं। स्कूटी पर उनके पीछे जिप सदस्य दीपिका बेसरा भी बैठी दिखाई दे रही हैं।तस्वीर साझा करते हुए प्रवीण प्रभाकर ने तंज कसते हुए लिखा कि कुछ दिन पहले ही ट्रैफिक नियम तोड़ने पर मंत्री के पुत्र का चालान कटा था, फिर मंत्री पिता खुद नियमों की अनदेखी कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह साफ दर्शाता है कि मंत्री इरफान अंसारी ने अपने बेटे के चालान से भी कोई सबक नहीं लिया।प्रभाकर ने आरोप लगाया कि मंत्री नियम-कानून की धज्जियां उड़ाने को अपनी शान समझते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कंबल वितरण जैसे मानवीय कार्यक्रमों में भी मंत्री अपनी अकड़ दिखाते हुए फेंक-फेंक कर कंबल बांटते हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।आजसू नेता ने जामताड़ा जिला प्रशासन से मांग की कि मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए मंत्री का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया जाए, ताकि समाज में कानून के प्रति सम्मान और समानता का स्पष्ट संदेश जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *