नाला उपस्वास्थ्य केंद्र में सहिया–सहिया साथी की मासिक बैठक संपन्न, स्वास्थ्य सेवाओं को गति देने पर जोर

नाला (जामताड़ा)। भूली उपस्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को सहिया एवं सहिया साथी की मासिक समीक्षात्मक बैठक सुव्यवस्थित माहौल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एएनएम लक्की साधु ने की, जबकि सहिया साथी मानकुमारी घोष भी सक्रिय रूप से मौजूद रहीं।

बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने तथा विभागीय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने को लेकर गहन विमर्श किया गया। एएनएम लक्की साधु ने सभी सहिया कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि मासिक रिपोर्ट और फील्ड प्रतिवेदन को समय पर सहिया ऐप में अपलोड किया जाना अनिवार्य है। साथ ही एचबीएनसी, एचबीवाईसी, परिवार नियोजन, टीकाकरण, एमटीसी में बच्चों की भर्ती प्रक्रिया और ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की नियमित बैठकों से संबंधित अहम दिशा–निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रसव पूर्व देखभाल, पेमेंट शीट, पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण जैसी सेवाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई।

मौके पर लक्की साधु, मानकुमारी घोष, रथिन मंडल सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे, जिन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *