नाला (जामताड़ा)। सिविल सर्जन-सह-सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा के निर्देश पर मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनसी जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार मुर्मू के पर्यवेक्षण में हुआ, जबकि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दुर्गा मोदी पटवारी ने गर्भवती महिलाओं की विस्तृत स्वास्थ्य जांच की।
सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित शिविर में लगभग 60 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। डॉ. दुर्गा मोदी पटवारी ने बताया कि शिविर में ब्लड ग्रुप, हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी, एचआईवी, भीडीआरएल, यूरिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर, शुगर, तथा अल्ट्रासोनोग्राफी जैसी आवश्यक जांचें की गईं।
शिविर के सफल संचालन में लेब टेक्नीशियन रंजीत ठाकुर, विवेक कुमार, विमल कुमार घोष, एमपीडब्ल्यू प्रदीप टुडू, आरिफ अंसारी, शांतिमय मंडल, रेडियोलॉजिस्ट तिथि मंडल, एएनएम इंगला कुमारी, दोलन मित्र सहित कई स्वास्थ्यकर्मियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि पीएम-एसएमए के तहत आयोजित यह अभियान मातृ-स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है। शिविर में आई महिलाओं ने भी निःशुल्क एवं व्यवस्थित जांच व्यवस्था की सराहना की।
