बागजोरी में नंदवंशी चेतना मंच की हुंकार: महिलाओं की निर्णायक भागीदारी, कर्पूरी जयंती व निकाय चुनाव को लेकर बनी रणनीति

मिहीजाम। क्षेत्र के बागजोरी ग्राम में नंदवंशी चेतना मंच के बैनर तले एक महत्वपूर्ण ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की व्यापक सहभागिता देखने को मिली। बैठक की खास बात महिलाओं की सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी रही, जिन्होंने संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्यक्रमों को लेकर अपने विचार खुलकर रखे।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश प्रभारी रमेश भंडारी तथा बंगाल प्रदेश प्रभारी संचित प्रमाणिक उपस्थित रहे। इनके साथ झारखंडी बाबा आनंद भंडारी, सहदेव, कैलाश, उत्तम, परेश, रतन, नमिता, साम्पा, अनामिका, हरेंद्र और अयोध्या हजाम सहित कई गणमान्य लोग मंचासीन रहे। अतिथियों ने सामाजिक एकजुटता, राजनीतिक जागरूकता और नंदवंशी समाज की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।बैठक के दौरान तीन प्रमुख बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। प्रथम, 24 जनवरी को आयोजित होने वाली कर्पूरी ठाकुर जयंती को भव्य और संगठित रूप से मनाने पर सहमति बनी। द्वितीय, आगामी नगर निगम चुनाव में साझेदारी और सामूहिक भागीदारी को लेकर रणनीतिक चर्चा की गई। तृतीय, 3 फरवरी को पटना में प्रस्तावित सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से इन प्रस्तावों का समर्थन किया और 24 जनवरी को जामताड़ा में कर्पूरी जयंती समारोह में भारी संख्या में पहुंचने का संकल्प लिया। बैठक का समापन सामाजिक एकता और संगठित प्रयास के संदेश के साथ किया गया, जिससे आने वाले दिनों में आंदोलन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *