सारठ। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ और भरोसेमंद बनाने की दिशा में प्रयास लगातार तेज हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सारठ पावर सब स्टेशन परिसर में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सारठ विधायक के प्रतिनिधि के बीच एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र की जर्जर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करना और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना रहा।बैठक में वर्षों पुराने और क्षतिग्रस्त विद्युत तारों को बदलने, नई विकसित कॉलोनियों में स्थायी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, अत्यधिक लोड से जूझ रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने तथा विभिन्न एजेंसियों द्वारा चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही नए बिजली उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के त्वरित कनेक्शन उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनी।इस अवसर पर महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता प्रीतोष कुमार ने संबंधित अधिकारियों और कार्य एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।बैठक में विधायक प्रतिनिधि के अलावा विद्युत अधीक्षण अभियंता कृष्ण कुमार सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी, सहायक विद्युत अभियंता सोमेश कुमार तथा आरडीएसएस और मुजी कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सारठ की बिजली व्यवस्था को आधुनिक और मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।
सारठ की बिजली व्यवस्था को नई रफ्तार, उच्चाधिकारियों ने लिया सुधार का जिम्मा
