मिहिजाम। हरिपाड़ा में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से शनिवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और पार्टी पदाधिकारियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की।कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने भारत को समता, शिक्षा और सामाजिक न्याय का मार्ग दिखाया, जिसे अपनाना हम सबका कर्तव्य है। जिला महामंत्री अरविंद हरी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सिर्फ एक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की प्रेरणा हैं।कार्यक्रम में मिहिजाम नगर अध्यक्ष टिंकू पासवान, कमल हरी, संजय हरी, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और मोहल्लेवासी मौजूद रहे। सभी ने एकमत होकर कहा कि बाबा साहेब के विचार आज भी समाज को नई दिशा देने में सक्षम हैं।गरिमामय वातावरण में संपन्न यह कार्यक्रम सामाजिक एकता और प्रेरणा का संदेश देकर समाप्त हुआ।
महापरिनिर्वाण दिवस पर हरिपाड़ा में गूँजा— “जय भीम… बाबा साहेब अमर रहें”
