सालानपुर। प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार की पथश्री योजना के तहत चार प्रमुख ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया। बाराबनी विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने विधिवत शिलापट्ट का अनावरण कर इन विकास कार्यों की शुरुआत की।
पश्चिम बंगाल राज्य ग्रामीण विकास एजेंसी द्वारा लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से इन सड़कों का निर्माण और जीर्णोद्धार कराया जाएगा। योजना के अंतर्गत बासुदेवपुर-जेमहारी ग्राम पंचायत क्षेत्र में जेमहारी हाट टोला से बनबीडी गांव तक 2.05 किलोमीटर, देन्दुआ ग्राम पंचायत के बांशकेटिया से होदला तक 1.77 किलोमीटर, दोमदोहा गांव में 1.48 किलोमीटर तथा मोलाडीह फुटबॉल मैदान से काली साको गांव तक 2.85 किलोमीटर सड़क का निर्माण एवं मरम्मत कार्य शामिल है।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही हैं और लोगों की जरूरतों के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में समाधान कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की मांग पर इन सड़कों को पथश्री योजना से जोड़ा गया।
इन सड़कों के बन जाने से गांवों में आवागमन सुगम होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीणों ने इस विकास कार्य के लिए सरकार के प्रति संतोष और आभार जताया।
पथश्री योजना से गांवों को नई राह, सालानपुर में चार सड़कों का शिलान्यास
