घायल शिक्षक दंपति के इलाज को लेकर सड़क पर उतरे लोग

जामताड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग-419 पर रूपनारायणपुर–मिहिजाम मुख्य मार्ग उस वक्त अफरातफरी का केंद्र बन गया, जब एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद पीड़ित परिवार के समर्थन में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बीते 27 तारीख को टाटा नेक्सन कार और एक मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक शिक्षक और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल शिक्षक इलाके में अपनी सादगी और सामाजिक योगदान के लिए जाने जाते हैं। वे गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को मात्र 30 रुपये फीस में पढ़ाकर शिक्षा की अलख जगा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद दोनों को गंभीर हालत में दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब तक इलाज पर लगभग चार लाख रुपये खर्च हो चुके हैं।परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद भी कार मालिक ने किसी प्रकार की आर्थिक मदद या मुआवज़ा नहीं दिया, जिससे इलाज का बोझ परिवार पर टूट पड़ा। इसी को लेकर परिजन, रिश्तेदार और परिचितों ने मिहिजाम जाने वाली मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और समाज के हर वर्ग से मानवीय आधार पर सहायता की अपील की।सूचना मिलने पर रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और कार मालिक से बातचीत कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम हटा लिया गया। परिजनों ने स्पष्ट किया कि उनकी कोई अन्य मांग नहीं है, केवल इलाज में हुए खर्च की भरपाई ही उनका एकमात्र उद्देश्य है, ताकि घायल दंपति को समय पर बेहतर चिकित्सा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *