कुंडहित (जामताड़ा)। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना (एनएसएपी) के लाभार्थियों का पंचायत स्तरीय सत्यापन किया जा रहा है। सोमवार को कुंडहित प्रखंड के तीन पंयाचत में सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा योजना के लाभ पाने वाले लाभार्थियों का सत्यापन कार्य शुरू किया। सत्यापन के दौरान लाभार्थियों की पहचान करने और सत्यापन प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाती हैं। सत्यापन प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लाभ सही और योग्य व्यक्तियों तक पहुंचे, और इसकी वार्षिक समीक्षा और सामाजिक ऑडिट भी की जाती है।
इस दौरान सोमवार को बाबुपुर, अंबा एंव आमलादही पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन कर राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना के लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत अंबा में 345, आमलादही में 268 तथा बाबुपुर पंचायत में 301 लाभार्थियों का सत्यापन किया जाना है। सोमवार को तीनों पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण टीम के सदस्य द्वारा लाभार्थियों का सत्यापन शुरू किया। जहां पहला दिन में करीबन 580 लाभार्थियों का सत्यापन का कार्य पूर्ण किया गया। सामाजिक अंकेक्षण टीम के सदस्य उमेश टुडू, संजय कुमार माजि एवं सोनाली मंडल द्वारा तीनों पंचायत में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना के लाभ पाने वाले लाभार्थियों का एक एक कर आधार कार्ड ,वोटर कार्ड, तथा लाभुक का सत्यापन किया गया। इस दौरान टीम के सदस्य सोनाली मंडल ने बतायी सोशल ऑडिट के जरिए यह सुनिश्चित किया क्या जाता है सही लाभुकों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। ऑडिट के दौरान फर्जी एवं मृत लाभुकों को नाम काटा जाएगा। सोमवार को तीनों पंचायत में योजना के लाभ पाने वाले लाभुकों आधार, वोटर एंव बैंक पासबुक लेकर शिविर में पहुंचा कर सत्यापन कराया।
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता से लाभ पाने वाले लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन शुरू
