आसनसोल। आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर थाना क्षेत्र के मानवबेड़िया इलाके में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पिकनिक मनाने आए दो युवक समूहों के बीच अचानक हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि इलाके में भारी तोड़फोड़ और पत्थरबाजी भी हुई।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों गुट के युवक डीजे के साथ पिकनिक मनाने मानवबेड़िया शिव मंदिर के पास स्थित बालू बंकर पहुंचे थे। शुरुआती दौर में माहौल सामान्य था, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, शराब के नशे में डूबे युवक डीजे की तेज आवाज और नाच-गाने में इतने मग्न हो गए कि आपसी कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। पिकनिक स्थल पर ही मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दो युवकों के सिर फटने की सूचना है।किसी तरह सभी अपने-अपने घर पहुंचे, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। घर पहुंचते ही दोनों गुटों के युवक फिर आमने-सामने आ गए और इस बार पत्थरबाजी व जमकर तोड़फोड़ शुरू हो गई। पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।घटना की सूचना मिलते ही बराकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को शांत कराने और आपसी समझौते के जरिए स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही है, ताकि क्षेत्र में दोबारा शांति बहाल हो सके।
पिकनिक की मस्ती बनी हिंसा की वजह, बराकर मानवबेड़िया में दो गुटों के बीच जमकर बवाल
