जामताड़ा। जिले में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा रवि आनंद ने की। बैठक का उद्देश्य प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जिले में मॉडल सोलर ग्राम विकसित करने के लिए उपयुक्त गांवों का चयन करना था।बैठक के दौरान बताया गया कि योजना के तहत जामताड़ा जिले से कुल 10 गांवों का चयन कर विभाग को प्रस्ताव भेजा जाना है। उपायुक्त ने प्राप्त प्रस्तावों की विस्तार से समीक्षा करते हुए विभिन्न मानकों पर विचार-विमर्श किया। सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से 10 गांवों को मॉडल सोलर ग्राम के रूप में चिह्नित करने का निर्णय लिया गया और संबंधित विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।उपायुक्त ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चयनित गांवों में सौर ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना से ग्रामीणों को मुफ्त बिजली के साथ-साथ स्वच्छ ऊर्जा का लाभ मिलेगा।बैठक में उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा विजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर, विद्युत आपूर्ति के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पीएम सूर्य घर योजना को मिलेगी रफ्तार, जामताड़ा में मॉडल सोलर ग्राम चयन को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित
