जामताड़ा में पुलिस जनप्रतिनिधि संवाद: चमेली देवी ने एसपी से की भेंट, बालाजी ज्वैलर्स लूटकांड के खुलासे पर जताई सराहना

जामताड़ा। झारखंड मुक्ति मोर्चा की वरिष्ठ नेत्री चमेली देवी ने सोमवार को जामताड़ा पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए जिले में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।मुलाक़ात के क्रम में चमेली देवी ने हाल में सामने आए बहुचर्चित बालाजी ज्वैलर्स लूटकांड के त्वरित और सफल उद्भेदन पर जामताड़ा पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता, सटीक योजना और प्रभावी कार्रवाई के कारण अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी संभव हो सकी। इससे न केवल पीड़ित व्यापारी को न्याय की उम्मीद जगी है, बल्कि जिले के व्यवसायियों और आम लोगों में भी सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।चमेली देवी ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण की दिशा में हो रहे निरंतर प्रयासों को सराहनीय बताते हुए कहा कि पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में कानून का भय बढ़ा है, जो जिले में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक है।वहीं एसपी राजकुमार मेहता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जामताड़ा पुलिस जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानकर पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने आम नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *