कुंडहित में नई कमान संभालते ही सख्त हुई पुलिस व्यवस्था, मिन्हाज आलम बने नए इंस्पेक्टर

कुंडहित (जामताड़ा)। कुंडहित प्रभाग को नए पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में मिन्हाज आलम का नेतृत्व मिल गया है। उन्होंने 5 दिसंबर को पदभार ग्रहण किया। वहीं पूर्व इंस्पेक्टर मो. फारूक का स्थानांतरण जामताड़ा साइबर थाना में कर दिया गया है।

रविवार को पत्रकारों से बातचीत में इंस्पेक्टर मिन्हाज आलम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखना, पुलिस-पब्लिक रिलेशन को मजबूत करना और अपराध पर सख्त कार्रवाई उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि कुंडहित में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार या अपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगी और कानून-व्यवस्था को हर हाल में मजबूत रखा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कुंडहित थाना प्रभारी प्रदीप कुमार और एएसआई तपन सेन भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *