सामूहिक विवाह की तैयारी ने पकड़ा जोर, 7–8 फरवरी को 51 जोड़ों का भव्य आयोजन तय

जामताड़ा। आगामी 7 एवं 8 फरवरी को प्रस्तावित 51 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप देने की दिशा में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी कड़ी में कोर्ट रोड क्षेत्र में वार्ड संख्या 12, 13 एवं 14 के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा, जनसहभागिता और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता राजा नित्य गोपाल सिंह ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिव धाम के सुभाष सिंह ने प्रस्तुत किया।बैठक को संबोधित करते हुए जामताड़ा जिला अधिवक्ता संघ के मोहनलाल बर्मन ने कहा कि यह सामूहिक विवाह किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि पूरे जामताड़ा नगर का सामाजिक आयोजन है, जिसे सफल बनाना हम सभी का सामूहिक दायित्व है। वहीं आयोजनकर्ता तरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष 51 कन्याओं का विवाह भव्य एवं गरिमामय तरीके से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के साथ-साथ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को भी इस आयोजन से जोड़ा जाएगा।तरुण गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम को जन-आंदोलन का रूप देने के लिए हर वार्ड में बैठक कर एक सशक्त टीम बनाई जा रही है। उन्होंने कड़ाके की ठंड के बावजूद बैठक में पहुंचे सभी लोगों के प्रति आभार जताया और विश्वास दिलाया कि जामताड़ा की जनता के सहयोग से यह आयोजन सफल होगा।बैठक में अविनाश रावत, रणजीत रावत, हेमंत झा, सुमन सिंह, डब्लू मिश्रा, मनोज सिन्हा, मुरारी सिन्हा, बाबू दुबे, संजय वेद, प्रदीप केडिया, मनोज बजाज, रघुवीर यादव, स्वप्न यादव, मिथिलेश बर्मन, साजिद अंसारी, अनिल बरनवाल, गुड्डू बरनवाल, संतोष रवानी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *