संताल परगाना स्थापना दिवस की तैयारी जोर पर, महासभा की बैठक में उठी पारंपरिक अधिकारों की गूंज

जामताड़ा। माँझी परगाना सरदार महासभा प्रखंड समिति की अहम बैठक जामताड़ा प्रखंड सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नाजिर सोरेन ने की। बैठक में संरक्षक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की तथा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

बैठक में आगामी 22 दिसंबर को गांधी मैदान, जामताड़ा में आयोजित होने वाले संताल परगाना स्थापना दिवस एवं संताली भाषा विजय दिवस समारोह को भव्य और सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में संताल सिविल रूल्स 1946 और संताल परगाना जस्टिस रेग्युलेशन 1893 में प्रस्तावित संशोधनों के विरोध, पेसा कानून 1996 को जमीनी स्तर पर लागू करने तथा माँझी, नाईकी, प्रणिक, जोगमांझी, गोडित, कुडाम नाईकी सहित परंपरागत पदधारियों को सम्मान राशि प्रदान करने की माँग प्रमुख एजेंडा रहेगा।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत गांधी मैदान से रैली निकलकर स्टेशन रोड और बाजार रोड होते हुए पुनः मैदान में सभा के रूप में परिवर्तित होगी। तत्पश्चात सभी मांगों का ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा जाएगा।

समिति ने झारखंड सरकार द्वारा सोहराय पर्व पर 12–13 जनवरी को घोषित अवकाश का स्वागत करते हुए आभार जताया। बैठक में परेश मरांडी, नंदलाल हांसदा, डॉक्टर सोरेन, सिद्धेश्वर हेंब्रम, हेमंत मुर्मू, अरुण टुडू, शिवलाल मुर्मू, लासेरसाल परेशनाथ सोरेन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *