जामताड़ा। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 स्थित गोकुल धाम यादव टोला में मां चंचला त्रिदिवसीय त्रयोदस वार्षिक महोत्सव 2026 को भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप देने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। आमंत्रण–भक्तों के द्वार अभियान के तहत आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु शामिल हुए। बैठक की शुरुआत मां चंचला के जयकारों से हुई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।बैठक के दौरान महोत्सव समिति की ओर से आमंत्रण पत्रों का वितरण किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने मोहल्लों में घर-घर जाकर माताओं और बहनों से 16 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली मां चंचला कलश शोभा यात्रा में भाग लेने का आग्रह करेंगे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मां चंचला का महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस बार शोभा यात्रा में 30 हजार से अधिक महिलाएं कलश लेकर शामिल हो सकती हैं, जिसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है।बैठक में हराधन महतो, जयलाल महतो, राजेश महतो, श्याम सुंदर यादव, भुवन यादव, बादल महतो, नंदू यादव, संजय यादव, दिनेश यादव सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर महोत्सव को सफल बनाने का संकल्प लिया।
मां चंचला महोत्सव 2026 की तैयारी तेज, गोकुल धाम यादव टोला में भक्तों की अहम बैठक संपन्न
