जामताड़ा। मां चंचला त्रिदिवसीय त्रयोदस वार्षिक महोत्सव 2026 के सफल आयोजन को लेकर रविवार को एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजा अजित कुमार सिंह ने की, जबकि महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान समिति की ओर से कार्यक्रम में शामिल स्वयंसेवकों एवं मां चंचला के अनुयायियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।बैठक में आगामी महोत्सव की रूपरेखा पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से तय हुआ कि परंपरा के अनुरूप 16 जनवरी को भव्य और ऐतिहासिक कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वहीं 17 और 18 जनवरी को धार्मिक अनुष्ठान, बंगला पाला कीर्तन और भक्ति जागरण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर माहौल को भक्तिमय बनाया जाएगा। महोत्सव को और अधिक आकर्षक व सुव्यवस्थित बनाने के लिए स्वयंसेवकों और प्रबुद्धजनों से बहुमूल्य सुझाव भी लिए गए।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मां चंचला वार्षिक महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने तथा मां चंचला चौक को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार को पत्र प्रेषित किया जाएगा। इस दिशा में सहयोग के लिए जामताड़ा उपायुक्त रवि आनंद के प्रति आभार व्यक्त किया गया।महोत्सव समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि मां चंचला की असीम कृपा से यह महोत्सव हर वर्ष भव्य और ऐतिहासिक रूप से संपन्न होता आ रहा है, जिसमें सभी धर्मों और वर्गों के लोगों की सहभागिता रहती है। बैठक में बड़ी संख्या में भक्तजन और समिति सदस्य मौजूद रहे।
मां चंचला त्रयोदस महोत्सव 2026 की तैयारियों ने पकड़ा जोर, भव्य आयोजन को लेकर समिति सक्रिय
