7 जनवरी के स्वास्थ्य मेले की तैयारी तेज, नाला सीएचसी में एएनएम व सहिया साथियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

नाला (जामताड़ा)। नाला प्रखंड मुख्यालय के समीप 7 जनवरी को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के उद्देश्य से नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम एवं सहिया साथियों की एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार मुर्मू ने की, जबकि संचालन में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही।बैठक के दौरान डॉ. रामकृष्ण बाबु ने स्वास्थ्य मेले की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेले में लगाए जाने वाले विभिन्न स्वास्थ्य स्टॉल, जांच काउंटर और जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी साझा की तथा एएनएम व सहिया साथियों को उनके उनके लक्ष्य निर्धारित कर सौंपे। साथ ही समय पर ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहने का सख्त निर्देश दिया गया।डॉ. रामकृष्ण बाबु ने कहा कि स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक ही स्थान पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार जरूरी है। उन्होंने सहिया साथियों से अपील की कि वे घर घर जाकर लोगों को मेले के लाभों की जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।बैठक में डॉ. संजय कुमार, बीपीएम सह एमटीएस अहमद रजा परवेज, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर समीम अख्तर, सीएचओ रमन शर्मा, चेतन शर्मा, रंजीत सिंह गोजी, नरेश बरवा, अविनाश कुमार, मीतू कुमारी, तपेश खंडेल, मुस्कान श्री, डाटा ऑपरेटर अमित कुमार चार सहित अन्य सीएचओ एवं सहिया साथी उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *