मां चंचला महोत्सव की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, दुर्गा पूजा समितियों संग अहम बैठक

जामताड़ा। जामताड़ा की पावन धरती पर आयोजित होने वाले 13वें मां चंचला त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से समाज कल्याण समिति कार्यालय प्रांगण में नगर की सभी दुर्गा पूजा समितियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में महोत्सव की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और समन्वय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मां चंचला महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मां चंचला का महोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जामताड़ा की सामूहिक आस्था, संस्कृति और एकता का प्रतीक है। उन्होंने दुर्गा पूजा समितियों के अनुभव और संगठन क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही महोत्सव को ऐतिहासिक स्वरूप दिया जा सकेगा।वीरेंद्र मंडल ने जानकारी दी कि 16 जनवरी को आयोजित होने वाली मां चंचला कलश शोभा यात्रा में जामताड़ा समेत आसपास के जिलों से 40 हजार से अधिक माताओं बहनों के शामिल होने की संभावना है, वहीं लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने सभी समितियों से आपसी तालमेल और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।बैठक में उपस्थित दुर्गा पूजा समितियों ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर मिक्कू कुमार, संतोष घोष, पप्पू चौधरी सहित कई समिति सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे। महोत्सव समिति ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे जामताड़ा के लिए गौरवपूर्ण आयोजन बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *