मिहिजाम में मां चंचला महोत्सव की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार, आमंत्रण भक्तों के द्वार अभियान से गूंजा गायत्री मंदिर परिसर

मिहिजाम। मां चंचला त्रिदिवसीय 13वें वार्षिक महोत्सव 2026 को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व स्वरूप देने के संकल्प के साथ महोत्सव समिति द्वारा चलाए जा रहे आमंत्रण भक्तों के द्वार अभियान के तहत मिहिजाम नगर में भव्य बैठक का आयोजन किया गया। गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित इस बैठक में नगर की माताएं बहनें, प्रबुद्ध नागरिक, स्वयंसेवक और श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटे, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और उत्साह से ओतप्रोत नजर आया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके आगमन पर मां चंचला के जयकारों से परिसर गूंज उठा। बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मिहिजाम नगर से हजारों श्रद्धालु कलश शोभा यात्रा में शामिल होंगे और इस बार सहभागिता का नया कीर्तिमान बनने की प्रबल संभावना है।अपने संबोधन में वीरेंद्र मंडल ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से जिले के हर गांव और मोहल्ले में भक्तों से सीधा संवाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को निकलने वाली भव्य कलश शोभा यात्रा में 40 हजार से अधिक माताएं बहनें कलश उठाकर मां चंचला का आशीर्वाद लेंगी। महोत्सव को लेकर जामताड़ा शहर को धार्मिक नगरी के रूप में सजाया जा रहा है तथा घर घर दीप जलाएं अभियान भी व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।बैठक में कमल गुप्ता, मुकेश यादव, आस्था दास, अनिमेष कुमार, परवीन, विजय मंडल, चंदन, पंकज, लालजी, रघुनंदन, राम, विनय भगत, विधान चंद्र दास, श्याम सिंह, प्रहलाद रजक, ब्यूटी सिंह, मंजू देवी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *