जामताड़ा। आगामी विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि आनंद के निर्देश पर बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता पूनम कच्छप एवं अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने की। बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए।
अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने संशोधित मतदाता सूची प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी एवं विश्वसनीय बनाने के लिए बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके तहत आयोग द्वारा बीएलए की नियुक्ति से संबंधित दिशा-निर्देश, प्रक्रिया और आवश्यक प्रपत्र भी प्रदान किए गए हैं।
बैठक में बीएलए की भूमिका, उनके कार्यक्षेत्र, फॉर्म जमा करने की पद्धति और मतदाता सूची के त्रुटिरहित निर्माण में उनकी भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने सभी दलों से अपेक्षा की कि वे समय पर अपने बीएलए की प्रतिनियुक्ति कर पुनरीक्षण कार्य में सहयोग सुनिश्चित करें।
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन से जुड़े अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन ने आश्वस्त किया कि जिले में मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, सटीक और सहज बनाया जाएगा।
