तेलियाडीह विद्यालय में पीटीएम से सशक्त हुआ शिक्षा संवाद, अभिभावक–शिक्षक समन्वय पर जोर

करमाटांड। प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तेलियाडीह में विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। 19 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक चल रहे इस विशेष अभियान के तहत सोमवार को विद्यालय परिसर में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति की समीक्षा करना तथा अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर मंडल ने की। बैठक में शिक्षक राजेश कुमार, सोमनाथ कुमार सिंह, शबरी सिंह, दीप नारायण सिंह, उत्तम सिंह एवं अरुण मंडल के साथ विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष विनोद राय, समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
बैठक के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई, उपस्थिति, अनुशासन, गृहकार्य और शिक्षण गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा हुई। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया और उनकी समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया। अभिभावकों ने भी शिक्षा से जुड़े अपने सुझाव साझा किए।
मुख्य अतिथि मुकेश कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की भूमिका निर्णायक होती है। उन्होंने नियमित संवाद और सकारात्मक माहौल पर जोर दिया। अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रधानाध्यापक सुधीर मंडल ने सहभागिता के लिए अभिभावकों का आभार जताया और कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यालय और परिवार के बीच सहयोग मजबूत होता है, जिसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *