अजय नदी किनारे पिकनिक स्थलों के विकास की मांग, रेलवेमेंस कांग्रेस ने उठाई आवाज

चित्तरंजन। चित्तरंजन रेलवेमेंस कांग्रेस ने अजय नदी के फतेहपुर क्षेत्र स्थित पिकनिक स्थलों के समुचित विकास एवं रखरखाव को लेकर रेलवे प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। संगठन के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने प्रधान मुख्य अभियंता, चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स को पत्र भेजकर पिकनिक स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की मांग की है।अपने पत्र में उन्होंने चित्तरंजन में चिरेका द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में नए पार्क, चौड़ी सड़कों और बेहतर आधारभूत संरचना की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रयासों से कर्मचारियों और आम नागरिकों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।उन्होंने बताया कि शीतकाल के दौरान चिरेका कर्मचारी अपने परिवारों के साथ तथा आसपास के हजारों लोग परंपरागत रूप से अजय नदी किनारे हनुमान मंदिर (एरिया-1) के समीप पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। यह परंपरा वर्षों पुरानी है। हालांकि कुछ विकास कार्य हुए हैं, लेकिन झाड़ियों और जंगलनुमा क्षेत्रों की सफाई नहीं होने से इस वर्ष पिकनिक मनाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सीआरएमसी ने मांग की है कि झाड़ियों की सफाई, महिलाओं के लिए विशेष शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, कूड़ेदान व नियमित सफाई, पर्याप्त रोशनी एवं सीसीटीवी कैमरे, साथ ही बेहतर सड़क और पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाए। संगठन ने उम्मीद जताई कि रेलवे प्रशासन समय रहते सकारात्मक कदम उठाएगा, जिससे पिकनिक सीजन में लोगों को सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छ वातावरण मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *