रामन्या फाउंडेशन की प्रतिभा तलाश परीक्षा में उमड़ा बच्चों का उत्साह, 250 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

जामताड़ा। शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों का विस्तार करते हुए रामन्या फाउंडेशन द्वारा 2025-26 सत्र की प्रतिभा तलाश छात्रवृत्ति परीक्षा का सफल आयोजन रविवार को जामताड़ा पब्लिक स्कूल में किया गया। कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित इस परीक्षा में जिलेभर से 250 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अद्भुत उत्साह दिखाया।

फाउंडेशन हर छह माह में इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता है, जिसका उद्देश्य मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को पहचानकर उन्हें शैक्षणिक प्रोत्साहन देना है। चयनित छात्रों को एक वर्ष तक फ्री ऑनलाइन क्लास, टैबलेट, प्रमाणपत्र और 600 से 1500 रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं, अनाथ और दिव्यांग बच्चों के लिए पूरी तरह से निशुल्क छात्रवृत्ति का विशेष प्रावधान रखा गया है।

संस्था पढ़ेंगे-पढ़ाएंगे, उन्नत समाज बनाएंगे के संकल्प के साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को संवारे जाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। परीक्षा आयोजन में संस्था के डायरेक्टर राम कुमार सिंह, प्रोजेक्ट हेड राज किशोर भगत, रीजनल मैनेजर शंभू कुमार, स्कूल संचालक महेश प्रसाद, प्रखंड समन्वयक अमित कुमार यादव, विकाश चंद महतो, नरेश हेमब्रम, अशोक कुमार तथा स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सभी के संयुक्त प्रयासों से यह परीक्षा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जो जामताड़ा के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *