बिंदापाथर। थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर–साहेबगंज स्टेट हाईवे पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कालापत्थर मोड़ के पास उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार में आ रही दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार सड़क पर गिर पड़े।घायलों की पहचान तारापेटिया गांव निवासी 45 वर्षीय महेश्वर चौधरी तथा फतेहपुर थाना क्षेत्र के नीमडांगाल गांव निवासी 35 वर्षीय मनोज सोरेन के रूप में हुई है। बताया गया कि महेश्वर चौधरी पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाकर घर लौट रहे थे, जबकि मनोज सोरेन किसी निजी कार्य से जामताड़ा जा रहे थे। इसी दौरान कालापत्थर मोड़ पर दोनों की बाइकें टकरा गईं।हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को सड़क से हटाकर प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद निजी वाहन से उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।सूचना मिलने पर बिंदापाथर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कालापत्थर मोड़ पर गति नियंत्रण और सुरक्षा संकेतक लगाने की मांग की है।
कालापत्थर मोड़ पर सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर
